Surprise Me!

Population Control Policy|दो बच्चों की नीति का मसौदा तैयार, किन नेताओं के हैं दो से ज्यादा बच्चे

2021-07-13 909 Dailymotion

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण (UP Population Control) के लिए 'दो बच्चों की नीति' लागू किये जाने को लेकर बहस शुरू हो गई है. असम की बीजेपी सरकार (Assam BJP) ऐसी नीति को लागू कर चुकी है....उत्तर प्रदेश सरकार की राय है कि प्रस्तावित मसौदे का हर कोई स्वागत करेगा. वहीं विपक्ष ने इसे चुनाव के पहले लोगों का 'ध्यान भटकाने की एक कोशिश' बताया है...इस पॉलिसी पर किसने क्या कहा वो भी बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको आपको बताते उन नेताओं के बारे में बताते हैं जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं....